कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कोचाधामन की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजगामा टोला काशी बाड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योतिष लाल का तबादला मध्य विद्यालय भगाल में कर दिया गया।
इस संदर्भ में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कोचाधामन जफर इकबाल ने इस दिशा में प्रपत्र निर्गत कर बताया कि पोषक क्षेत्र के ग्रामीण एवं अभिभावक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आवेदन तथा विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक का विद्यालय में अनियमितता पाए जाने के कारण प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कोचाधामन की बैठक संख्या सात के प्रस्ताव संख्या चार में लिए गए निर्णय के आलोक में प्रपत्र निर्गत कर ज्योतिष लाल का तबादला मध्य विद्यालय भगाल किया गया है। उन्होंने कहा कि उसे मध्य विद्यालय भगाल में योगदान करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।





























