किशनगंज :पुलिस ने अपहृता को किया बरामद

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड के निकट से एक अपहृता को बरामद किया है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने कांड संख्या 39/23 की पीड़िता से पूछताछ की और सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया। जानकारी के अनुसार पुर्णिया जिले के कंजिया निवासी पीड़िता विगत दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा देने किशनगंज आई थी।

लेकिन गत 27 फरवरी को वह कंजिया निवासी प्रेमी दीपंकर दास के साथ फरार हो गई थी। घटना के बाद युवती के परिजन की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

फोटो साभार:इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई