बिहार : बाढ़ से 110 प्रखंडों की 45 लाख से अधिक आबादी प्रभावित ।जान माल का हुआ भारी नुकसान

SHARE:

डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस

बिहार के एक दर्जन जिलों में बाढ़ से लोग बुरी तरह प्रभावित है ।मालूम हो कि सूबे की लगभग 50 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है ।जानकारी के मुताबिक छपरा जिले में बाढ़ का प्रकोप परसा प्रखंड के नए क्षेत्रो में फैलने लगा है जिसके बाद लगभग 20 हज़ार की आबादी को अपना घर बार छोड़ सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है वहीं परसा मकेर मुख्य पथ को पार कर बाढ़ का पानी नए क्षेत्रो को अपने प्रभाव में ले रहा है ।

जिससे इन इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त है ।समस्तीपुर जिले में करेह नदी के बुनियादपुर स्विच गेट के समीप तेज रिसाव होने के बाद स्थानीय लोगो के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया है ।जिले के दर्जनों प्रखंडों में बाढ़ की वजह से लोग घर बार छोड़ कर सुरक्षित ठिकाने पर पॉलीथिन के नीचे सड़क किनारे रहने को मजबुर है ।

बुनियाद पुर में रिसाव के बाद स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं बांध पर तैनात संवेदक के सहयोग से रिसाव पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है ।बता दे कि समस्तीपुर से गुजरने वाली सभी नदियां उफान पर है।बगमती,कमला,करेह और बुढ़ी गंडक खतरे के निशान से उपर है जबकि बुढ़ी गंडक का जलस्तर उच्चतम स्तर पर है ।वहीं बुढ़ी गंडक नदी पर बना रेल पुल बंद कर दिया गया है ।

मालूम हो कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन कई दिनों से बंद है ।शनिवार को  योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक किचन स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया है ।बाढ़ से गोपालगंज जिले के हालात भी खराब है और दो थाना क्षेत्र में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है ।

जिले के बरौली के मोहम्मदपुर निलामी में पहली घटना घटी है जहां तीन शव अभी तक निकाले गया है और चौथे की तलाश जारी है ।वहीं सदर प्रखंड के खाप मकसूदपुर गांव एवं  बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी मलाही में भी नाव पलटी है ।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के द्वारा सभी स्थानों पर बचाव का कार्य किया जा रहा है ।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है ।दरभंगा से प्राप्त सूचना के मुताबिक दरभंगा में बाढ़ से लोग त्राहिमाम कर रहे है ।एक तो कोरोना महामारी दूसरे बाढ़ ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है ।

दरभंगा के करजापट्टी में भीमा बाँध टूट जाने से नए इलाके में बाढ़ का पानी फैल चुका है ।ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने पानी की धार किसी तरह रोका है वहीं दरभंगा में बांध का पानी कांटने को लेकर दो गांवों में तनाव की भी खबर है ।जानकारी के मुताबिक जख्मीबहेड़ा थाना के त्रिमुहानी गांव में बाढ़ का पानी कई दिनों से फैला है जिसके बाद ग्रामीण पानी भगवतीपुर की तरफ बहाना चाह रहे हैभगवतीपुर में रहने वाले लोग इसका विरोध किया और पत्थरबाजी हुई जिसमें 4 लोग घायल हो गए ।

राज्य आपदा विभाग के मुताबिक बिहार में बाढ़ के कारण अब तक 45,39,206 लोग प्रभावित हुए हैं। सेल्टर होम में 26,732 लोगों को रखा गया है।वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 30 टीम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है ।

बता दे की बाढ़ से मुजफ्फरपुर, खगड़िया, कटिहार एवं किशनगंज जिले भी प्रभावित है और बाढ़ से सूबे में अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है ।बाढ़ से राज्य के 110 प्रखण्ड बुरी तरह प्रभावित है जहां जान माल के साथ किसानों को फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई