किशनगंज /सागर चन्द्रा
फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सिलीगुड़ी से कोलकाता जा रहा था। रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब खरीद ली थी।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान डब्ल्यू बी 38 एबी 8598 नंबर की इको स्पोर्ट्स कार से शराब बरामद होते ही उत्तरायण टाउनशिप सिलीगुड़ी निवासी सरोजीत मजुमदार और माटीगाड़ा निवासी अंसार अली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 126