विधानसभा चुनाव को लेकर शरारती तत्वों पर करे कार्रवाई
पर्व त्यौहार को लेकर भी दिए गए निर्देश
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिए कई अहम निर्देश दिए
किशनगंज / प्रतिनिधि
शनिवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को कई अहम निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में अभी से ही सतर्कता बरतते हुए शरारती तत्वों पर कार्रवाई करें। वही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें। ऐसे बदमाशों की थानावार सूची बनाए।
एसडीपीओ ने कहा कि अपने अपने थाना में गुंडा पंजी की सूची फाइनल करें।वहीं शराब तस्करों पर नजर रखें। चुनाव का समय प्रभावित करने व प्रलोभन देने के लिए शराब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसीलिए सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाए। चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं।थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।कोई भी वाहन बिना जांच के आगे न जाए।
एसडीपीओ ने कहा कि बंगाल सीमा समीप होने के कारण किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में शराब की खेफ न पहुंचे। इसके लिए प्रत्येक दिन चेक पोस्टों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाना है।बड़ी व छोटी वाहनों पर नजर रखनी है और चेकिंग की जानी है । विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे।
एसडीपीओ ने कहा कि पर्व त्यौहार दीपावली,काली पूजा, छठ पर्व को लेकर भी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षात्मक उपाय किए जाने है।भीड़ वाले छठ घाटों की सूची बनाए।ताकि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह , महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी आदि मौजूद थी।
