किशनगंज:संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

खगड़ा मेला ग्राउंड के पास एक घर के बरामदे के समीप एक युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला।शव की पहचान आसिफ 25 वर्ष कागजिया बस्ती निवासी के रूप में हुई है।घटना की सूचना आसपास के लोगों ने सदर थाना की पुलिस को दी।सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करने लगी।शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।

शव के पास सिरिंज, सुई,व दवा की सीसी बरामद की गई है। प्रथमद्रष्टया नशे के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी।मौके पर पहुंच कर शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है।कई बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।बताया जाता है की सोमवार को युवक आसिफ खगड़ा मेला ग्राउंड के पास अचेत पड़ा था।धीरे धीरे वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी।युवक को अचेत देख कर लोगों को कुछ आशंका हुई।तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

इसके बाद सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गईं।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।मृतक युवक पेशे से ई -रिक्शा चलाता था।घटना की जानकारी मिलते ही घर वाले भी मौके पर पहुंचे।मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं आसपास के लोग भी घटना को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई