किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि यदि किशनगंज विधान सभा सीट से किसी बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाता है तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ।गौरतलब हो कि अभी NDA के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है उससे पहले टीटू बदवाल द्वारा बयान दिए जाने से जिले का राजनैतिक तापमान बढ़ गया है।
श्री बदवाल ने कहा कि यह आश्यक नहीं है कि उन्हें ही टिकट मिले लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं मिलना चाहिए।बताते चले कि किशनगंज सदर विधान सभा क्षेत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कयास लगाया जा रहा है ।
जिसके बाद श्री बदवाल ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है ।देखने वाली बात होगी कि इस अति महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
