किशनगंज/प्रतिनिधि
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे नागरिक समाज संगठन जन निर्माण केंद्र द्वारा शनिवार को जागरूकता अभियान गोष्ठी एवं विद्यालयों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कुमारी निधि ने बालिकाओं के शिक्षा एवं सुरक्षा पर समाज को संवेदित होकर पहल करने की बात की।
संस्था के निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण कानून पर सख्ती से अमल है और इसी के नतीजे में लोगों की सोच में बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यदि सरकार व समाज एकजुट होकर प्रयास करें तो बाल विवाह की रोकथाम संभव है।कार्यक्रम में महिलाएं, बालिकाएं सहित जन निर्माण केंद्र के मुजाहिद आलम , जफर अंजुम, साहिब अनवर, जहांगीर आलम , रानी कुमारी एवं पीरामल फॉउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
