किशनगंज:पौआखाली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की दबंगई,पंचायती के दौरान युवक को पीटा,मामला दर्ज

SHARE:

किशनगंज/पौआखाली

पौआखाली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लल्लू मुखिया पर पब्लिक की भीड़ के बीच किसी व्यक्ति को पंचायती से उठाकर अन्य जगह ले जाने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस मामले ने हड़कंप मचा दिया है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने साफ शब्दों में कहा भी है कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल घटना शुक्रवार रात की है जहां पौआखाली नगर में पंचायती के दौरान लल्लू मुखिया और उनके समर्थकों ने किसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को पंचायती से उठाकर जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया गया है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हुई और उस व्यक्ति को जबरन कहीं और ले जाने का आरोप सामने आ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुखिया ने पंचायती विवाद को सुलझाने के नाम पर निजी रंजिश निकाली।

मामला किसी पुराने पंचायती विवाद से भी जुड़ा बताया जा रहा है, वीडियो में मुखिया और समर्थक व्यक्तियों के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि पीड़ित चीखता-चिल्लाता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा, “कानून का पालन सभी को करना होगा। कोई भी व्यक्ति स्वयं न्याय करने का हकदार नहीं।

हमने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। किंतु सवाल तो उठता है कि आखिर आदर्श आचार संहिता लागू होने और फ्लैग मार्च के बावजूद पौआखाली में कानून का सरेआम
उल्लंघन होने के बाद लोग कारवाई की मांग कर रहे है।वही देर शाम विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लल्लू मुखिया सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई है

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई