बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहादुरगंज पुलिस निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसी क्रम में शनिवार के दिन वेरी अधिकारियों के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहादुरगंज थाने की पुलिस के द्वारा अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जहां यह वाहन जाँच अभियान थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में चलाया गया। वही इस अभियान के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो की सघन जांच की गई। जहां जांच के क्रम में वाहन चालकों को रोककर वाहनों की डिक्की, डिक्की में रखे सामानों की तलाशी लेने का कार्य के साथ ही साथ वाहनों के वैध कागजात सहित हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की जांच मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा किया गया।
जहां वैध कागजात लेकर नहीं चलने वाले वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार जुर्माना काटकर उन्हें वैध कागजात लेकर ट्रैफिक नियम के अनुसार वाहन चलाने की सख्त हिदायत भी पुलिस कर्मियों के द्वारा दी गई। वहीं वाहन जांच की जानकारी मिलते ही आसपास के चौक चौराहों से फर्राटे मारकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के बीच हरकम्प का माहौल भी देखने को मिला।
थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न करना पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे किसी भी तरह की अराजकता या आचार संहिता उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना एवं आमजनों मे सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
