अररिया:पुलिस की बड़ी कारवाई,50 हजार रुपए का जाली नोट बरामद, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होने वाला है। इससे पहले पुलिस के द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।चौक चौराहे पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।अररिया में पुलिस ने 50 हजार रुपए का जाली नोट बरामद करने में सफलता हासिल किया है।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि जिले के जोकि हाट में अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी जहां से तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया गया था।

जिसके बाद जब गिरफ्तार बदमाश मो रोजिद निवासी मटियारी के घर पर तलाशी ली गई तो उसके घर से 50 हजार रूपये जाली नोट बरामद किया गया।

श्री कुमार ने बताया कि इससे पहले रानीगंज में भी मेला में जाली नोट चलाने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस धंधे में जो भी संलिप्त है उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई