डायवर्सन के अभाव में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर करना पड़ रहा आवागमन

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह


किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड की मटियारी पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से दो स्थलों पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन विभागीय उदासीनता और संवेदक की घोर लापरवाही के कारण अब तक डायवर्सन नहीं बनाया गया है, जिससे आमजन का आवागमन बेहद जोखिमपूर्ण हो गया है।

डायवर्सन के अभाव में लोगों को कीचड़, दलदल और फिसलन भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय वार्ड सदस्य केयूम आलम और मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीणों, विशेषकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को घुटनों तक कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।

यह मार्ग टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय को बहादुरगंज जिला मुख्यालय से जोड़ता है, जिसके चलते प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं। ऐसे में डायवर्सन का अभाव न केवल जनसुविधा में बाधा डाल रहा है बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बना हुआ है।


ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों व प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो गई है। कीचड़ और फिसलन के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में भारी मुश्किलें आ रही हैं, वहीं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

ग्रामीणों में विभाग और संवेदक के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही सीधे तौर पर आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है। करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही डायवर्सन नहीं बनाया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

स्थानीय लोगों ने किशनगंज के जिला पदाधिकारी से पूरे मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक मार्ग के रूप में मजबूत डायवर्सन बनाया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई