टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की जमीनी समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने जमीनी विवाद से संबंधित अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जनता दरबार में कुल आठ मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें पूर्व के छह लंबित और दो नए आवेदन शामिल थे।
अधिकारियों ने सभी मामलों की गंभीरता से सुनवाई की और दोनों पक्षों को बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का अवसर दिया। परिणामस्वरूप आठ में से तीन मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से कर दिया गया, जिससे संबंधित पक्षों को बड़ी राहत मिली। वहीं शेष पाँच मामलों को अगली तिथि पर सुनवाई के लिए रखा गया है।
अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि जनता दरबार ग्रामीणों को न्याय की सीधी पहुंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि जमीनी विवादों का निपटारा आपसी समझ और सहमति से किया जाए ताकि लोग अनावश्यक रूप से न्यायालय के चक्कर लगाने और समय-धन की बर्बादी से बच सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक स्तर पर ऐसे दरबार नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।
थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम एवं अंचला अधिकारी शशि कुमार ने संयुक्त पहल की ग्रामीणों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के जन-संवाद कार्यक्रम से न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और एकता भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह के प्रयास से जमीनी विवादों में कमी आएगी और सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।
