बिहार विधान सभा चुनाव में 32 सीटों पर AIMIM उतारेगी अपना उम्मीदवार,तीसरे मोर्चे का गठन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

एआईएमआईएम पार्टी राज्य के 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने वाली है ।बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने शनिवार को किशनगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोगो ने महागठबंधन में शामिल होने की पेशकश की थी लेकिन हमें महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर कई पार्टियों से वार्ता चल रही है और रविवार तक तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर तमाम औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी ।

उन्होंने कहा कि फिलहाल हम लोगो ने निर्णय लिया है कि राज्य के 32 विधान सभा सीट जिसमें किशनगंज के चार विधान सभा यथा बहादुरगंज,कोचाधामन,किशनगंज,ठाकुरगंज,पूर्णिया के बायसी,अमौर, कसबा ,कटिहार के बलराम पुर, प्राण पुर,मनिहारी,बरारी, कदवा ,अररिया जिले के जोकि हाट एवं अररिया ,गया के शेरघाटी एवं बेला,मोतिहारी के ढाका एवं नरकटिया,नवादा,जमुई जिले के शिकंदरा,भागलपुर के नाथनगर और भागलपुर सदर, सिवान,दरभंगा के जाले,दरभंगा ग्रामीण,समस्तीपुर के कल्याणपुर,सीतामढ़ी के बाजपट्टी,मधुबनी के बिस्फी,वैशाली के महुआ,गोपालगंज से पार्टी चुनाव लड़ेगी ।उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन हो चुका है और एक से दो दिन में नाम का ऐलान कर दिया जाएगा ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई