किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के आवास पर शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने किया ।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अतिथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में जिला जज, डीएम श्रीकांत शास्त्री , एसडीएम अमिताभ गुप्ता,एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,सांसद डॉ जावेद आजाद,
विधान पार्षद सह सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ,विधायक इजहारूल हुसैन,अंजार नईमी,
पूर्व विधायक तौसीफ आलम ,मुजाहिद आलम,चेयरमैन इंद्रदेव पासवान,त्रिलोक चंद जैन , सुशांत गोप,मिक्की साहा ,टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में आपसी सद्भाव देखने को मिला।इस दौरान डीएम व एसपी सहित आने वाले सभी लोगों को गुलाल लगाया गया। समारोह से एसपी ने पूरे जिले को आपसी भाईचारगी का संदेश दिया।समारोह में विधिवत होली के दिन बनने वाले पकवान का इंतजाम किया गया था। जिसका लोगों ने भरपूर लुप्त उठाया।