किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जन सहभागिता में अपनी भागीदारी निभाई। पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में एसपी इनामुल हक मेगनू के नेतृत्व में 90 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन एसपी इनामुल हक मेगनु ने दीप प्रज्वलित कर किया।

तत्पश्चात एसपी सहित एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान ने रक्तदान किया। इसके बाद देखते ही देखते 90 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।इस मौके पर एसपी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा था।
जिसमे जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली के अलावे , महिला हेल्प डेस्क आदि का उदघाटन किया गया। पुलिस सप्ताह का समापन रक्तदान शिविर के साथ हो गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा नेक कार्य और कोई नहीं है। इस मौके पर महिला पुलिसकर्मियों ने भी बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।