किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने चार बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है। हवाई अड्डा काली मंदिर के समीप बीआर 37 एस 6834 नंबर के बाइक की तलाशी लिये जाने पर शराब बरामद होते ही शहर के सोनारपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी अभिनव सोनी पिता सत्यदेव प्रसाद सोनी और तांतीबस्तीवार्ड नंबर छह निवासी सूरज कुमार बोसाक पिता विश्वानंद बोसाक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 152