डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे मैं बिहार में कोरोना मरीजों के 2082 नये मामले सामने आए है ।मालूम हो कि 29 जुलाई को हुए जांच में 1445 नये मरीज मिले वहीं 28 जुलाई से पहले हुई जांच में 637 नये मरीज मिले ।
जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 48001 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि पटना में 410 नये मरीज फिर मिले है ।वहीं किशनगंज में 29,कटिहार 32,अररिया 29,पूर्णिया 16 सहित अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं ।


Post Views: 165