किशनगंज /सागर चन्द्रा
बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर सिलिगुड़ी की दिशा से आ रही सरकारी ट्रांसपोर्ट बस में छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। दरअसल बीएसएफ को सूचना मिली थी एक युवक नशीली पदार्थों के खेप की डिलीवरी देने किशनगंज आ रहा है।
सूचना के आधार पर एनबीएसटीसी बस के पीछे वाली सीट में बैठे एक युवक को दबोच कर तलाशी ली गई। एक लाल रंग के बैग से गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बंगाल के कुचबिहार निवासी मुक्तेकिम बिले पिता अब्दुल सत्तार मिंया ने बताया कि सिलिगुड़ी मे एक व्यक्ति ने उसे यह पैकेट दिया था और किशनगंज बस स्टैंड में किसी व्यक्ति को दे देने को कहा था।
इसके बदले उसे कुछ रुपए भी दिये गए थे। गिरफ्तार तस्कर और गांजे की खेप को अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।





























