देश/डेस्क
फ्रांस से 5 राफेल विमान आज दोपहर करीब 2 बजे अंबाला एयर बेस पर उतरेंगे ।मालूम हो कि पूरे देश में राफेल के आगमन को लेकर उत्साह है और सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त कर खुशी का इजहार कर रहे है ।
अंबाला शहर भी राफेल विमानों के स्वागत को लेकर तैयार है और प्रशासन यहां पूरी मुस्तैद है ।जानकारी के अनुसार अंबाला एयरबेस के करीब 4 गांवों में CrPC की धारा 144 लगाई गई। लैंडिंग के दौरान लोगों का छतों पर इकट्ठा होना और फोटोग्राफी करने पर रोक लगाया गया है ताकि भीड़ ना जुटे ।
वहीं मौसम आज अंबाला में कुछ खराब है तो ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर मौसम अधिक खराब हुआ तो जोधपुर एयर बेस पर राफेल उतरेगा ।जोधपुर एयर बेस को भी इसके लिए तैयार रखा गया है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 170





























