पटना /डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर पटना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है ।मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती स्व राजपूत की गर्लफ्रेंड है और कहा जा रहा है कि वो उनके साथ ही रहती थी और कुछ दिनों बाद दोनों शादी करने वाले थे ।लेकिन अब पूरे मामले में जहा बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सख्त हो गए है वहीं परिजनों के द्वारा भी एफआईआर दर्ज करवाया गया है ।
मालूम हो कि दर्ज एफआईआर में अवैध तरीके से सुशांत के बैंक खाते से राशि निकालने के साथ साथ दवा का ओवर डोज देने का आरोप रिया और उनके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती,संध्या चक्रवर्ती ,सौविक चक्रवर्ती सहित अन्य पर दर्ज करवाया गया है ।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने एफआईआर में लिखा है कि षड्यंत्र के तहत रिया और उसके परिजनों ने सुशांत से नजदीकी बढ़ाई और उसके करोड़ों रुपए पर हाथ साफ किया है यही नहीं एफआईआर में रिया पर घर छुड़वाने और घर में बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है ।मालूम हो कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बिहार पुलिस के 4 कर्मी मुंबई भी गए है जहां वो आगे की कार्रवाई करेंगे ।दूसरी तरह आज मुंबई में धर्मा प्रोडक्शन के सीओ से भी पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है ।मालूम हो कि पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 341,342,306,406 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और करवाई में जुट गई है ।पटना के राजीव नगर थाना में आवेदन देकर राजीव के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है ।