अमित वर्मा
कायस्थ सभा, चंडीगढ़ एवं मीडिया एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “स्वर सम्मान प्रतियोगिता” – 2020 के परिणामों की आज घोषणा कर दी गई । इस प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल के प्रतियोगियों ने भी भाग लिया ।
जहाँ ग्रुप A में 47 प्रतियोगियों ने भाग लिया वहीं ग्रुप B में 39 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
आज प्रतियोगिता परिणाम जारी करते हुए कायस्थ सभा की अध्यक्षा श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ दी । साथ ही जो प्रतियोगी शीर्ष दस में अपना स्थान नहीं बना पाए उन प्रतियोगियों को उन्होनें विशेष रूप से प्रयासरत रहने के लिए कहा ।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सहरसा (बिहार) के प्रसिद्ध मीरा मिलन संगीत महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक सह अधिकृत परीक्षक (प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद) श्री मुकेश मिलन ने निभाई । उहोंने बताया कि प्रतियोगियों की उम्र, सुर, लय, शब्द, उच्चारण आदि कई बातों पर ध्यान देते हुए शीर्ष 10 का चयन किया गया है । आगे उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगियों का प्रयास सराहनीय है । प्रयास करते रहने से सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है इसलिए जिन प्रतियोगियों ने शीर्ष में स्थान नहीं बनाया है, उन्हें प्रयास करते रहना चाहिए ।
मीडिया एजेंसी के श्री अमित वर्मा ने समस्त टीम एवं सभी प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारी टीम भविष्य में और भी कई तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती रहेगी । “स्वर सम्मान प्रतियोगिता” – 2020 के शीर्ष 10 प्रतियोगियों की सूची निम्नलिखित हैं :-
ग्रुप A (आयु 15 वर्ष तक के लिए)
- गर्विता श्रीवास्तव (13 वर्ष), जीरकपुर (पंजाब)
- विदुषी सक्सेना (8 वर्ष), चंडीगढ़
- चित्रांश (7 वर्ष), लखनऊ (उ0प्र0)
- प्रज्ञा प्रियरंजन (10 वर्ष), दानापुर (बिहार)
- आदित्य श्रीवास्तव (13 वर्ष), लखनऊ (उ0प्र0)
- रामकुमार साह (14 वर्ष), जनकपुर (नेपाल)
- रश्मि रिया (11 वर्ष), बिराटनगर (नेपाल)
- पूजा कुमारी (10 वर्ष), अररिया (बिहार)
- सुमन सौरभ (9 वर्ष), गाज़ियाबाद (उ0प्र0)
10.प्रखर प्रियरंजन (8 वर्ष), दानापुर (बिहार)
ग्रुप B (आयु 15 वर्ष से अधिक के लिए)
- आशीष आनंद (30 वर्ष), सुपौल (बिहार)
- नूतन कुमार (54 वर्ष), जमशेदपुर (झारखंड)
- अर्पिता (21 वर्ष), सुपौल (बिहार)
- रेखा सुमन (51 वर्ष), चेन्नई (तमिलनाडु)
- रेखा सक्सेना (49 वर्ष), उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
- त्रियती (24 वर्ष), सहरसा (बिहार)
- रश्मि सक्सेना (35 वर्ष), चंडीगढ़
- दीपक भटनागर (58 वर्ष), जीरकपुर (पंजाब)
- मुरारी कुमार दास (24 वर्ष), दरभंगा (बिहार)
10.अनिता साह (20 वर्ष), जनकपुर (नेपाल)