किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित आमबाड़ी से सुहिया हाट जाने वाली सड़क पर विगत 28 जून को रेतुआ नदी मैं आई बाढ़ के कारण प्रधानमंत्री सड़क टूट गई थी जो अब तक संवेदक द्वारा डायवर्सन नहीं बनाने के कारण लोग कमर भर पानी तैर कर जान को जोखिम में डालकर रोजमर्रा की सामानों के लिए सुहिया हाट आने को विवश हैं बताते चलें कि नेपाल की तराई में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र के सारे प्रधानमंत्री सड़क एवं मुख्यमंत्री ध्वस्त हो चुकी है।

लेकिन अब तक डायवर्शन नहीं बनने से लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। बताते चलें कि आमबारी से सुहिया हाट जाने वाली सड़क का ना तो प्रशासन सुधि ले रही है ना ही जनप्रतिनिधि समस्या जस की तस बनी हुई है स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से यथाशीघ्र सड़क कटिंग पर डायवर्सन बनवाने की मांग की है।