किशनगंज :आग लगने से 4 परिवार के घर जलकर राख, हजारों का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया /किशनगंज/इरफान

शीतलपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं० 5 गोविंदपुर में सोमवार की रात 12 बजे के करीब आग लगने से चार परिवार के घर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग के लपेटे में कपड़ा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, एवं नकदी समेत आवश्यक कागजात राख में तब्दील हो गए। जानकारी के अनुसार आग लगने से पीड़ितों में जंगबहादुर अंसारी, हसीबुद्दीन, मजीरुद्दीन, एवं अनवारुल के घर जलकर राख हो गए। अग्नि पीड़ित जंगबहादुर अंसारी ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है ।

आग के कारण से चांदी, घर का टिन व नगद राशि समेत घर का सारा सामान जल गया।आग लगी घटना में सबसे ज्यादा नुकशान जंगबहादुर का हुआ है । अचानक लगी आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गईं चारों तरफ चीख पुकार और धुएं की लपेट के कारण चारों तरफ से लोगों का हुजुम जुट पड़ा। नजदीक में कोई जल स्त्रोत नहीं रहने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ग्रामीण किसी प्रकार चापाकल से तथा दूसरे के घरों से पानी के माध्यम से आग बुझा रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही शीतलपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का दौरा जारी रहा और घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसी दौरान कांग्रेस नेता व वार्ड सदस्य सुमेर आलम ने अग्नि पीड़ित को तीन हजार रुपया नकद राशि दिया, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष मो० करीम ने राहत सामाग्री दिया, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी ने भी मदद का भरोसा दिया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा अगलगी की घटना की सूचना अंचलाधिकरी को मोबाइल के माध्यम से दी गई है।अगलगी की इस घटना पर जनप्रतिनिधियों ने अग्निपीड़ितों को प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा देने की मांग की है।सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप उचित मुआवजा दिया जाएगा।

किशनगंज :आग लगने से 4 परिवार के घर जलकर राख, हजारों का नुकसान