देश/डेस्क
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 47,704 मामले और 654 लोगो की मौत हुई है ।मालूम हो कि देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 14,83,157 हो गई है । जिसमें 4,96,988 सक्रिय मरीज है वहीं 9,52,744 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से अभी तक 33,425 लोगो की मौत हो चुकी है ।
मंत्रालय के अनुसार लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक COVID19 टेस्ट किया गया। 26 जुलाई को, भारत ने कुल 5,15,000 सैंपलों का टेस्ट किया और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 सैंपलों का टेस्ट किया गया है वहीं COVID19 मरीज़ों की रिकवरी रेट बढ़कर 64.23% हो गई है। अब रिकवरी / मृत्यु अनुपात 96.6%: 3.4% है ।
Post Views: 97