मधुबनी :अपराधियों ने बन्दूक की नोक पर 2 लाख रुपए लूटा, जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

मधुबनी /संवादाता

मधुबनी जिला के पंडौल थाना अन्तगर्त बिरसायर गाँव के पास सकरी बाजार से रुपये लेकर मधुबनी आ रहे मशाला कारोबारी शिव शकंर पूर्वे व उसके बेटे को बेखौफ बाइक सवार पिस्टल से लैस आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर स्कूटी सहित 2 लाख नगद लूट चलते बने। घटना को अंजाम दे नगर थाना की ओर भागे।

दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी तुरन्त सक्रिय हो गए और ASP कामनी बाला और SHO अरुण राय व पंडौल थाना अध्यक्ष अनोज कुमार घटना स्थल पर पहुच कर छानबीन में जुट गए।

सबसे ज्यादा पड़ गई