किशनगंज :साइकिल से घूम घूम कर युवा कर रहे है कोरोना संक्रमण से बचने हेतु लोगो को जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्वाण दास

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए और जिलेवासियों को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी से निकला युवाओं का जत्था साइकिल से किशनगंज पहुंचा।

जत्थे में आधा दर्जन से ज्यादा युवक शामिल थे। ये सभी साइकिल यात्रा कर कोचाधामन से बहादुरगंज होते हुए 30 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पहुंचे। गांधी चौक में जमा हुए युवकों को देखकर वहां ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त एक अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने आने का कारण पूछा। सभी युवक साइकिल में जागरूकता बैनर भी लगये हुए थे।

जब युवक सबा अंजुम ने जागरूकता अभियान के तहत जिले का भ्रमण करने की बात कही तब अधिकारियों ने भी सराहनीय बताया। इसके बाद ये सभी डेमार्केट चौक पहुंचे। यहां मौजूद एएसआई राकेश मिश्रा ने भी इनका स्वागत किया। जत्थे में शामिल युवक मझगमा के शौकत रजा, शबा अंजुम, सगीर अहमद, रिजवान रजा, सुफियान रजा आदि ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस आदि के लिए कह रही है।

इसके बावजूद भी बड़े-बड़े लोग भी नहीं समझ रहे हैं। ऐसे में हम युवाओं ने भी ठाना है कि साइकिल से पूरे जिले का भ्रमण कर लोगों को इस बीमारी से बचने के प्रति सचेत करने की कोशिश करूंगा। लोगों से अपने घरों में रहने की भी अपील कर रहा हूं।वही इनकी तमन्ना डीएम और एसपी से भी मिलने की थी। ये प्रत्येक दिन अलग अलग प्रखंडो का भ्रमण करेंगे।

किशनगंज :साइकिल से घूम घूम कर युवा कर रहे है कोरोना संक्रमण से बचने हेतु लोगो को जागरूक