लगातार बढ़ रहा है हरे सब्जी का दाम ,टमाटर 80 से 100 रुपए किलो तो आलू की कीमत हुई 30 रुपए किलो
राजेश दुबे
एक तो कोरोना बीमारी ऊपर से बाढ़ और अब महंगाई डायन । मालूम हो की सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों की थाली से सब्जी गायब हो चुका है ।किशनगंज में सब्जी के बढ़ते दाम से लोग परेशान है ।मालूम हो कि लॉक डाउन की वजह से लोगो की आर्थिक स्थिति डामाडोल है ,उसपर शहर के सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिसकी वजह से लोग परेशान है ।

शहर के डे मार्केट सब्जी मंडी में टमाटर का दाम 80 से 100 रुपए किलो पहुंच गया है । वहीं आलू 30 रुपए ,भिन्डी 40,परवल 60,बैगन 50,करेला 50,झिंगली 50 जबकि फूल गोभी की कीमत 100 रुपए किलो पहुंच चुकीं है ।बढ़ते दाम के बाद मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग की थाली से सब्जी की कटोरी गायब हो गई है और लोग चटनी के सहारे खाना खा रहे है ।
शहर वाशियो का कहना है कि ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो हरी सब्जी सिर्फ सपने में दिखाई देगी ।दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन और बाढ़ कि वजह से बाहर से सब्जी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से कीमत बढ़ी है । कोरोना काल में माध्यम वर्ग सबसे अधिक परेशान है और सरकार के द्वारा माध्यम वर्ग के लिए नाम मात्र कि राहत दी गई ।वहीं हरी सब्जी के बढ़ते दाम के बाद पॉकेट पर बोझ बढ़ा है , लोगो की थाली से सब्जी भी गायब हो रहा है जिससे लोग परेशान है ।