राममंदिर भूमि पूजन हेतु माँ कात्यायनी स्थान का मिट्टी एवं अगुवानी घाट का गंगा जल:- बजरंग दल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा खगड़िया जिला में स्थित विश्व के 52 शक्तिपीठों में एक माँ कात्यायनी स्थान की पावन लेकर उस भूमि का विधिवत पूजन वहाँ के पुजारी महंत जी के द्वारा कराया गया। एवं अगुवानी घाट जहाँ एक मात्र उत्तर वाहिनी गंगा का प्रवाह होता है वहाँ भी गंगा जल भर के विधिवत पूजन किया गया।

माँ कात्यायनी स्थान की भूमि एवं अगुवानी घाट के गंगा जल को अयोध्या भेजा जाएगा। जिसका उपयोग 5 अगस्त को हो रहे भव्य राममंदिर के भूमि पूजन में किया जाना है। बजरंग दल के जिला संयोजक अभिनव उदित नें बताया कि यह बजरंग दल एवं जिला के सभी रामभक्तों के लिए सौभाग्य का विषय है कि ऐसे महान धार्मिक कार्य करने का सौभाग्य हम बजरंगियों को प्राप्त हुआ।

मौके पर अजित साह, शंकर मंडल, मोहित किसन, विजय पोद्दार, गोपाल पासवान, पिंकू सिंह, अजित राम, सुजीत कुमार, राजीव राम, अरुण राम, गुंजन मंडल, बमबम कुमार, सन्नी कुमार , प्रिंस कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राममंदिर भूमि पूजन हेतु माँ कात्यायनी स्थान का मिट्टी एवं अगुवानी घाट का गंगा जल:- बजरंग दल