देश : अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे -सीएम योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश/ ब्यूरो

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण हेतु किए जाने वाले भूमि कार्यक्रम भूमि पूजन कार्यक्रम का जायजा लिया ।सीएम ने  अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया ।

मालूम हो कि आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की आधारशिला रखने वाले हैं जिसे लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सर्वप्रथम रामलला के दर्शन किए उसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी का भी दर्शन किया । सीएम ने इस मौके पर 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में दीपावली मनाने की अपील भी की साथ ही उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद यह दिन आ रहा है इसलिए सभी मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ भी होना चाहिए ।

सीएम ने कहा अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए संगठित रूप से देशव्यापी आंदोलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद ने संतों के निर्देशन में चलाया और परिणाम हमारे सामने आया उन्होंने कहा कि अयोध्या के सामने एक अवसर है कि दुनिया जिस प्रकार से अयोध्या को देखना चाहती है उस प्रकार की क्षमता हम लोगों में है या नहीं। ये हमें स्वयं अपने आत्म अनुशासन के माध्यम से दुनिया को साबित करना है अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे ।मालूम हो कि सीएम ने महंत नृत गोपाल दास से भी मुलाकात की ।

देश : अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे -सीएम योगी आदित्यनाथ