बिहार :2803 नए संक्रमित मरीज मिले कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

शनिवार को सूबे में 2803 नए संक्रमित मरीज मिले है ।मालूम हो कि स्वास्थ विभाग ने 2 दिनों का आंकड़ा जारी किया है । मालूम हो कि 24 जुलाई को 1021 और 23 तारीख को 1782 नए मरीज मिले है ।

 कोरोना काल में यह एक दिन मिले मरीजों की संख्या में यह सबसे अधिक संख्या है जो कि चिंता की बात है ।राज्य में कुल मरीजों कि संख्या बढ़ कर 36314 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि पूर्णिया 182,कटिहार 177,अररिया 55,किशनगंज 36 नए मामलों की पुष्टि हुई है ।जबकि राजधानी पटना में 544 नए मरीज मिले है ।

देखें पूरी सूची कहा कितने मरीज मिले

बिहार :2803 नए संक्रमित मरीज मिले कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार