
किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र अन्ततर्ग गोरुखाल पंचायत स्थित रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क गेरालौटीं फरकागच्छ के समीप रामगंज की ओर जा रही टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। टोटो पलटी करते ही टोटो वाहन पर सवार चालक सहित छह लोग टोटो से नीचे गिर गए।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी नौशाद आलम ने बताया तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
तीनों घायलों को तत्काल एक दूसरे सवारी वाहन से पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया गया। तीनों गम्भीर रूप से घायल यूबक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का बताया जाता है। जो अपने दोस्त के घर आया था। जबकि टोटो चालक कुसयारी पंचायत का निवासी है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 162