जमियत उलेमा ए हिंद द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में शामिल हुए असद मदनी,पुरस्कार का हुआ वितरण

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जमियत उलेमा ए हिंद द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना असद मदनी पहुंचे ।मौलाना असद मदनी का जोरदार स्वागत किया गया । मालूम हो कि जमीयत ए उलेमा हिंद के द्वारा जिले के सातों प्रखंडों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था।वही आज शहर के अंजुमन इस्लामिया में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना सैय्यद महमूद असद मदनी ने कहा कि सिर्फ नबी की सीरत को जान लेना काफी नहीं, बल्कि उसे अपनी जीवन में उतारें। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए जमीयत उलमा किशनगंज के प्रवक्ता एवं सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुनाजिर नोमानी क़ासमी ने इस बैठक के उद्देश्य और मक़सद को बहुत स्पष्ट रूप से बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं दुर्भाग्यवश वर्तमान स्थिति यह है कि वे मुहसिन-ए-इन्सानियत मुहम्मद सहाब की जीवनी एवं चरित्र से परिचित नहीं हैं, ओर ना ही उन्हें मानव जगत के आइडियल मुहम्मद सहाब की इतिहास का कोई ज्ञान नही है।

मगर फिल्मी सितारों की जीवनी एवं बायोडाटा के अलावा फिल्म अभिनेत्रियों और अन्य व्यक्तियों से परिचित हैं ।किशनगंज के इस कार्यक्रम में 52 गैर-मुस्लिम बच्चों ने भी भाग लिया उन्हें एक ट्रॉली बैग और एक-एक किताब रहबर ए इन्सानियत (हिन्दी) से सम्मानित किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह में 42 सौ से अधिक बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में सत्तारूढ़ दल के सचेतक इजहार असफी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई