किशनगंज:महिला आईटीआई में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से भेरियाडांगी स्थित महिला आईटीआई में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। इस बार चोरों ने आईटीआई के कमरों में लगे 12 पंखे के साथ साथ अन्य सामान चोरी कर लिया। लेकिन सुरक्षा कर्मी के साथ साथ आसपड़ोस के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी।

बहरहाल आईटीआई कर्मी के लिखित शिकायत के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि एक माह के दरम्यान चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे पूर्व गत 11 अक्टूबर को भी चोरों ने आईटीआई कैंपस के ग्रील को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लगातार चोरी की घटनाओं के घटित होने से आईटीआई कर्मियों के बीच भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई