किशनगंज :आत्महत्या की प्रवृत्ति में हुआ इजाफा ,दो युवती सहित तीन युवाओं ने किया कीटनाशक का सेवन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

परिवारिक विवाद के कारण डिप्रेशन का शिकार बने लोगों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में दो युवती सहित तीन युवाओं ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की नाकाम कोशिश की।

मालूम हो की कीटनाशक का सेवन करने वाले सभी युवाओं की उम्र 16 से 18 साल है। लेकिन समय रहते परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के बाद खगड़ा बिलाइतीबाड़ी निवासी नुरजबीं बेगम, बहादुरगंज निवासी पूजा कुमारी सहित कोचाधामन निवासी मो.रब्बानी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है।गौरतलब हो की दो दिन पूर्व भी एक 18 वर्षीय युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।जरूरत है युवा पीढ़ी को जागरूक किए जाने की ताकि युवा वर्ग छोटी छोटी बातों में आत्महत्या जैसा कदम न उठाए।

किशनगंज :आत्महत्या की प्रवृत्ति में हुआ इजाफा ,दो युवती सहित तीन युवाओं ने किया कीटनाशक का सेवन

error: Content is protected !!