
सुपौल/सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर पंचायत के वार्ड 06 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता भागवत यादव के द्वारा व्यापारी के हाथों गोदाम से आनाज को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। अनाज सप्लाई हो ही रहा था तबतक वार्ड 06 के ग्रामीणों ने 12 बजे रात में ऑटो सहित माल को पकड़ लिया । फिर मालवाहक ऑटो सहित आनाज की वीडियो बनाकर सोशल मीडया पर वायरल कर दिया ।
इधर, विडीयो वायरल होते ही मामले की जानकारी अधिकारी के पास भी पहुंच गई। मामला अधिकारी के संज्ञान में जाने के बाद छातापुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने उक्त डीलर के घर पहुच कर गोदाम सहित स्टाक पंजी की विस्तृत जाँच की । बताया जा रहा है की डीलर के द्वारा रात के 12 बजे अपने गोदाम से गेहूं व्यापारी के हाथो चुराकर बेचा जा रहा था तभी घात लगाए ग्रामीणो ने भीमपुर में उक्त मालवाहक गाड़ी को पकड़ लिया तथा उक्त वाहन पर डीलर के लदे आनाज सहित वाहन का विडीयो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
विडीयो वायरल होते ही आस पास के क्षेत्रों में खलबली मच गयी। यही नहीं मामला रातो रात अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के कानों तक पहुच गया। सूत्रों की मानें तो डीलर के द्वारा इस तरह की कारनामे पूर्व से ही होता आ रहा है। ग्रामीणों में डीलर के इस कृत्य को लेकर काफी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि डीलर लाभुक के आनाज को हकमारी और घटतौली करके उसे व्यापररियो के हाथों बेचते थे। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने अपनी सूझ बुझ अपनाते हुए कोई ग़लती नहीं कि और आनाज सहित ऑटो को धड़ दबोचा ।
हालांकि माल पकड़ाने के दौरान कुछ तथा कथित लोगों द्वारा मामला को दबाने का भी भरकस प्रयास किया गया । लेकिन वे लोग नाकाम रहे। ग्रामीणों व लाभुकों की नजर अब विभागीय कार्रवाई पर टिकी हुई है । दिलचस्प बात तो यह है कि क्या विभाग उक्त डीलर पर कार्रवाई करती है या फिर मामले को लीपापोती कर रफा दफा कर देती है। क्योंकि कई बार मामले में विभाग कार्रवाई नहीं करके मामला को रफा दफा करने में ही अपना भलाई समझते हैं और अपना पल्ला झाड़ कर डीलर पर लगे सारे दोषारोपण को दोषमुक्त कर देते हैं।
जिस से डीलर सहित कालाबाजरी के माल की खरीद बिक्री धड़ल्ले से होती रहतीं है। हालांकि डीलर पुत्र संतोष कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि छातापुर एमओ संतोष कुमार व त्रिवेणीगंज जाकर अधिकारी से भी वह मिले हैं क्योंकि अधिकारी उसे बुलाया था।फिलाल लोगो की नजर अधिकारियों के कार्रवाई पर टिकी है। हालांकि दिलचस्प की बात तो ये है कि पकड़े गए अनाज के बोरी पर सरकारी सील मोहर भी लगी हुई है।ऐसे स्थिति में मामला रफादफा होना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
कहते हैं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी :-
इस संदर्भ में जानकारी लेने के उपरांत छातापुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उक्त डीलर के दुकान पहुँचकर डीलर के गोदाम सहित स्टॉक पंजी की जाँच की गई है । कहा कि जाँच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपा गया है ।


























