चचेरे भाई के हाथो गोली का शिकार हुआ किशोर
आरोपी युवक हुआ फरार ,तलाश में जुटी पुलिस
किशनगंज /सागर चन्द्रा
रील और शॉर्ट वीडियो बनाने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई। अपने ही चचेरे भाई ने गोली मारकर उसकी जान ले ली। सीने में लगी गोली शरीर को बींधते हुये पीठ से बाहर निकल गई। हालांकि गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गुलशनभीट्ठा गांव निवासी 16 वर्षीय मो.फिराज पिता दिलवर को इलाज के लिए किशनगंज लाने की चेष्टा की। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए पोस्टमार्टम के पूर्व शव का एक्स रे भी कराया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि फिराज डीमहट स्थित नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था। गत सोमवार को ही वह छुट्टी में अपने घर आया था। मंगलवार को चचेरे भाई इम्तियाज पिता फारूक के साथ मिलकर वह शॉर्ट वीडियो बना रहा था। लेकिन इसी बीच अचानक गोली लगने से उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा की युवक के पास से कट्टा कहा से आया इसकी भी जांच की जा रही है।





























