हर वंचित परिवार और बाल श्रम से विमुक्त बच्चे के परिवार को दें प्राथमिकता:-प्रखंड विकास पदाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


तटवासी समाज न्यास किशनगंज के बैनर तले मनरेगा 100 दिन काम की अनिवार्यता विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन स्थानीय मनरेगा भवन किशनगंज में किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की पंचायत स्तर पर ऐसे वंचित परिवारों को और बाल श्रम बंधु आश्रम से विमुक्त बच्चों के परिवारों को चिन्हित करें और उन्हें मनरेगा से जोड़ने में प्राथमिकता दें साथ ही साथ सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजना जैसे ही श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड से जोड़ने में प्राथमिकता दें और जो भी एनजीओ इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं उनसे समन्वय स्थापित कर इसे निष्पादित करें।


कार्यक्रम में तट बासी समाज न्यास के जिला समन्वयक विपिन बिहारी ने पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्ड धारी मजदूरों की लिस्ट निर्गत कर रोजगार दिवस के दिन संस्था को भी उस कार्यक्रम में शामिल करने की बात कही ।


बैठक में अधिवक्ता सह विहान संस्था के कानूनी सलाहकार पंकज कुमार झा ने बच्चों से जुड़ी हुई अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुए उपस्थित सभी लोगों से यह अनुरोध किया की जब भी जहां भी बच्चे समस्या ग्रस्त देखें तुरंत सूचना संबंधित को दें किसी भी प्रकार के विधिक जानकारी या सहायता के लिए आप 24 x7 हमारी मदद ले सकते हैं । कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद परवेज आलम सभी पीआरएस, मनरेगा कर्मी, डाटा ऑपरेटर, सहायक अभियंता तट वासी समाज न्यास के जिला समन्वयक विपिन बिहारी, अधिवक्ता पंकज कुमार झा ,टी एस एन के अमित कुमार यादव और विकास राय उपस्थित थे ।

हर वंचित परिवार और बाल श्रम से विमुक्त बच्चे के परिवार को दें प्राथमिकता:-प्रखंड विकास पदाधिकारी