Search
Close this search box.

कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का किया गया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में पंचायत के मुखिया उपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम भगवानपुर पंचायत भवन पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बिसीओ मौजूद रही।

काफी संख्या में पंचायत की जनता एवं स्वच्छता कर्मी इस कार्यक्रम में भाग लिये। इस संबंध में बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण मे सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक घर में कचरा प्रबंधन हेतु दो बाल्टी दिया जाएगा जिसमें एक बाल्टी में सूखा और एक बाल्टी में गीला कचरा रखा जाएगा।

जिसे स्वच्छता कर्मियों के द्वारा पंचायत में एक जगह एकत्रित किया जाएगा। जहां से गीला और सूखा कचरा की छटाई करके उसके हिसाब से कचरा का प्रबंधन किया जाएगा। वहीं पंचायत के मुखिया उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि हमारी पंचायत की जनता स्वच्छता अभियान को लेकर इसके पूर्व भी काफी जागरूक रही है पंचायत में स्वच्छता अभियान काफी प्रभावशाली रहा। लोगों ने काफी सहयोग किया जिसे स्वच्छता अभियान में भी पंचायत अव्वल रहा है। वही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण में भी पंचायत की जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा और हम लोग एक स्वच्छ और सुंदर पंचायत बनाने का काम करेंगे।

कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का किया गया शुभारंभ

× How can I help you?