Search
Close this search box.

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय शांति की बैठक आयोजित,सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय शांति समिति और स्थानीय पूजा पंडाल समिति के साथ दुर्गा पूजा,विजयादशमी/दशहरा को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाने को लेकर बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से जिला में सभी त्योहार /पर्व शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाता रहा है। शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को पूर्व में सभी आयोजन/ त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए बधाई दिये।उन्होंने कहा कि इसी तरह दुर्गा पूजा/दशहरा को भी सम्पन्न कराने में सभी शांति समिति के सदस्य सजगता से अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे। दुर्गा पूजा में भी किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित ढ़ंग से और सजगता से कार्य करेंगे तो यह पूजा भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न होगा। निर्गत लाईसेंस में निर्धारित समय और रूट का अनुपालन अवश्य करेंगे।

नगरपालिका चुनाव को देखते हुए बहादुरगंज नगर निकाय क्षेत्र में शांति समिति के सदस्य को सक्रिय भूमिका निभाने और प्रशासन के सहयोग की बात कही। सभी पूजा पंडालों में समिति के लोग सीसीटीवी लगा लें। इससे भीड़ मेंटेन करने एवं शांति व्यवस्था बहाल करने में महत्वपूर्ण साबित होता है। ससमय निर्धारित तिथि को प्रतिमा विसर्जन करेंगे।उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में गुणवत्ता युक्त बिजली का उपयोग करें और विद्युत विभाग से अस्थायी कनेक्सन अवश्य ले लें। इसके अलावे बिजली का वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर की भी अपने स्तर से कर लें। जिससे कि बिजली कटने के बाद प्रकाश की समस्या न हो। जबर्दस्ती चंदा वसूली पर रोक रहेगी। एनएच आदि सड़कों पर चंदा वसूली कदापि नहीं हो।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06456225152 सभी सम्मानित सदस्यों को दिया गया। किसी प्रकार की आकस्मिक घटना की सूचना इस पर देने पर तत्काल समस्या का निवारण किया जायेगा। उप विकास आयुक्त,मनन राम ने बैठक में कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। नगर निकाय के चुनाव का आदर्श संहिता का उल्लंघन नहीं करें।

अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि पूजा समिति लाइसेंस अवश्य लें।लाईसेंस लेने की प्रक्रिया सरल किया है।आवेदन के उपरान्त लाईसेंस निर्गत किया जा रहा है। सभी पूजा पंडालों में वोलेंटियर रखने का निर्देश दिये।प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम अनुमंडल दंडाधिकारी श्री अमिताभ गुप्ता , एसडीपीओ जावेद अंसारी,बीडीओ, सीओ के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय शांति की बैठक आयोजित,सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

× How can I help you?