किशनगंज:दो वर्षीय बच्ची हुई सर्पदंश का शिकार ,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

घर के आंगन में खेलने के दौरान एक दो वर्षीय बच्ची सर्पदंश का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

परिजनों ने आननफानन में पोठिया थाना क्षेत्र के खोक्साबाड़ी कोल्था निवासी पीड़िता असफा नूर पिता आजाद आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में असफा का इलाज चिकित्सक की गहन निगरानी में जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई