किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर ब्लॉक चौक के निकट चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 20.88 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब की खेप को बंगाल से किशनगंज के रास्ते पुर्णिया ले जा रहा था। लेकिन चेकिंग के दौरान टीम के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान बीआर 11 ए 5074 नंबर की ग्लैमर बाइक की डिक्की, सीट के नीचे और टंकी के नीचे बने तहखाने से शराब बरामद होते ही टीम हैरान रह गई।
बहरहाल तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 182