किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के डिजिटल माध्यम से उद्घाटन हुआ आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रखंड प्रमुख कैसर रजा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान एवं पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से सात निश्चय दो के तहत मुख्यमंत्री सोलर ग्रामीण स्ट्रीट सोलर लाइट योजना का विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा जिसका टेंडर हो चुका है। स्ट्रीट लाइट लगाने के बाद 5 साल तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी संवेदक की होगी उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान सभी निगरानी रखें। सोलर लाइट की सुरक्षा के लिए स्थानीय ग्रामीण को आगे आना होगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख कैसर रजा पंचायत समिति सदस्य परवेज आलम, इस्माइल आलम, संतोष कुमार,मंजर आलम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
