किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के बलुआ जागीर में अपराधिक वारदातों को देखते हुए टेढ़ागाछ पुलिस के तरफ से मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। जांच अभियान दरोगा कुंदन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें पुलिस के अन्य जवान भी मौके पर मौजूद रहे। जांच के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल दिखाई दिय।
चेकिंग अभियान को देखते हुए बाईक चालक घुमाकर इधर उधर के रास्ते से भागते नजर आए। दरोगा कुंदन कुमार ने बताया कि कुछ बाइक चालकों के आवश्यक कागजात के साथ साथ उनके गाड़ी की डिक्की की भी तलाशी ली गई। और आने जाने वाले लोगों से कारणों को पुछा गया । जिसके बाद जाने की अनुमति उन्हें दी गई। और बाईक चालकों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की नसीहत भी जांच के दौरान दिया गया। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों और अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।