किशनगंज / संवादाता
मंगलवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला बन्दोबस्त के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा किशनगंज जिलान्तर्गत प्रथम चरण में चार अंचलों के 17 शिविरों में हो रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें प्रपत्र – 1 से लेकर प्रपत्र – 7 तक के विषय में चर्चा हुई। जिसमें विशेष सर्वेक्षण कार्यों को तेज गति से लक्ष्य निर्धारित कर ससमय सम्पन्न कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही कार्यों में हो रही कठिनाईयों का भी अवलोकन किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा किये जाने का निदेश दिया गया, जिसके लिए विस्तृत प्रतिवेदन के साथ सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), किशनगंज को बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे एरियल एजेंसी को भी बैठक में उपस्थित होने के लिए सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), किशनगंज को सूचित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) किशनगंज, सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी एवं सभी विशेष सर्वेक्षण कानूनगो आदि उपस्थित थे।

