समस्तीपुर /प्रतिनिधि
खगड़िया से लोकसभा सांसद श्री महबूब अली क़ैसर सांसद खगड़िया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं ।इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण किया ।एमपी ने कई गावों, पंचायतों के प्रतिनिधियों से उन्होंने मुलाक़ात किया । जनसमस्याएं जान ने की कोशिश की और उसके निराकरण का आश्वासन भी दिया ।
इसी दौरे पर सांसद ने सोमवार को सलहा बुज़ुर्ग पंचायत की वर्तमान मुखिया दुर्दाना परवीन से भी मिले । वहीं मुखिया जी के आवास पर मध्याह्न भोजन भी किए । सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की सलहा बुज़ुर्ग गांव में कर्रेह नदी के कटाव के रोकथाम का कार्य सांसद के प्रयास से ही संभव हो सका, उस जगह का भी उन्होंने निरीक्षण किया साथ ही लोगो की समस्या को सुनकर निदान का भरोसा दिया गया ।
Post Views: 130