अररिया /अरुण कुमार
यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के बाद हुए प्रथमिकी को वापस लेने की मांग की है।करण ने बताया कि फारबिसगंज में युवाओ के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया था।फिर भी रेल पुलिस के द्वारा सैकड़ो युवाओ पर प्राथिमिकी दर्ज किया गया है जो सरासर गलत है।सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। रेल पुलिस जितने भी निर्दोष युवाओं पर प्राथिमिकी दर्ज किया है उसे जल्द वापस ले।
श्री करण ने बताया कि लोकतंत्र में अंदोलन करने का अधिकार सबको है।सरकार के द्वारा युवाओ की आवाज को दबाया जा रहा है।जिससे कभी बर्दास्त नही किया जा सकता है।करण ने बताया कि सरकार के गलत नीतियों के कारण आज युवाओ का भविष्य अधर में लटका हुआ है।मोदी सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल हो चुकी है।इसलिए नया नया हतकण्डा अपना रही है।करण ने सरकार से मांग किया है जितने भी सरकारी विभागों में पद रिक्त है उसको भरा जाए रोजगार दिया जाए।युवाओं को झूठी मुकदमो में नही फसाया जाए।