टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 का महाटीका अभियान चलाया गया। जिसमें सभी बारहों पंचायत के सुहिया, बभनगांवा, कमाती, बलुआजागीर, खलील टोला, बैरिया, बेलवाड़ी, दहीभात, उत्तर हाटगांव, पैक्टोला, कजलेटा, हरिहरपुर, धाधर आदि गांवों में हर घर दस्तक अभियान के तहत सोमवार को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर, एएनएम, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा एवं एलएस को लगाया था। बताते चलें कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट मोड में है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 196





























