आज का राशिफल: 14 जून 2022,मंगलवार का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन, मेष से मीन राशि तक का पूरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मंगलवार, तिथि पूर्णिमा, विक्रम संवत 2079,पक्ष शुक्ल,आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें

प्रस्तुति / ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशि: आज का दिन सुंदर रहेगा। इच्छाओं की पूर्ति होगी । भावुक निर्णय लेते समय अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है।ऑफिस में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृष राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज कार्यालय में इधर उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आपके हँसने हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मिथुन राशि: आज का दिन मिला जुला रहेगा।क्रोध से बचे।मनोरंजन पर ख़र्च न करें। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली भांति पड़ताल कर लें। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं ।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

कर्क राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा ।स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार से विचार विमर्श कर ले।जल्दीबाजी में लिए गए निर्णय से नुकसान हो सकता है।ऑफिस में अधिकारियो के कोपभाजन का शिकार हो सकते है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। प्रेमी जोड़ों में प्रेम बढ़ेगा और खुशियां आयेंगी ।

सिंह राशि : आज का दिन सुंदर और लाभदायक रहेगा पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है । मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा।धन लाभ के योग हैं।वैवाहिक जीवन में खुशियां आयेंगी।

कन्या राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा।धन लाभ के योग हैं।घर में सब कुछ सुख-शांति से तो रहेगा लेकिन किसी अपने के द्वारा ही उसमे दरार डालने का प्रयास किया जायेगा।ऐसे में घर की बातो को बाहर कहने से बचे और सभी के साथ सम्मान के साथ पेश आये।कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेनदेन में जल्दबाजी न करें ।

तुला राशि :आज का दिन सुंदर रहेगा।उत्साह से लबरेज रहेंगे। मन आनंदित रहेगा।दिन के अंत में गले से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में तली हुई चीज़े खाने से परहेज रखे।धार्मिक कार्य में मन लगेगा।कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे।किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। 

वृश्चिक राशि : आज का दिन मिला जुला रहेगा।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । मीठा खाने से परहेज रखे और अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखे।लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे।व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी।आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा ।

धनु राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा।अध्यापक और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा कोई अपना आपका उचित मार्गदर्शन करेगा।करियर को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी वह समाप्त होगी।शत्रु सक्रिय रहेंगे। पुराना रोग उभर सकता है।प्रेमी एक दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है।उत्साह से लबरेज रहेंगे।

मकर राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा।निवेश से पूर्व विचार कर ले।यदि आपकी किसी के साथ निजी शत्रुता है तो आज के दिन उनसे सावधान रहे। घर में धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है तथा पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा।कानूनी अड़चन सामने आएगी।अज्ञात भय सताएगा।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

कुंभ राशि : आज का दिन सामान्य रहेगा  आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे तथा संतान प्राप्ति के विषय पर भी चर्चा हो सकती है। घर में सभी आपको लेकर उत्साहित दिखाई देंगे ।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मीन राशि : आज का दिन सुंदर रहेगा। व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा । यदि आपने किसी से कर्जा भी लिया हुआ है तो वहां से भी आराम मिलेगा।प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।विवाहित लोगो के लिए आज का दिन बहुत सुंदर रहेगा।

आज का राशिफल: 14 जून 2022,मंगलवार का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन, मेष से मीन राशि तक का पूरा हाल