आपकी मूर्ति कहां है ?
सिकंदर की राजधानी में एक सुंदर बगीचा था । उसमें प्राचीन और विद्यमान पराक्रमी पुरुषों की मूर्तियां खड़ी की गई थी ।एक बार सिकंदर की राजधानी देखने के लिए एक विदेशी मेहमान आया । वह सिकंदर का मेहमान था अतः उसे साही अतिथि गृह में ठहराया गया ,सिकंदर उसे अपना बगीचा दिखाने के लिए अपने साथ ले गया वहां रखी हुई मूर्तियों के बारे में मेहमान के पूछने पर यह किसकी मूर्ति है . सिकंदर उसके बारे में उचित जानकारी देता , सारी मूर्तियां देखने के बाद मेहमान ने पूछा महाराज आप की मूर्ति कहीं भी दिखाई नहीं दे रही हैं ।सिकंदर ने जवाब दिया मेरी मूर्ति यहां रखी जाएं और फिर अगली पीढ़ी या प्रश्न करें यह मूर्ति किसकी है उसकी अपेक्षा मुझे यह अधिक अच्छा लगेगा कि मेरी मूर्ति ही ना रखी जाए और लोग पूछे कि सिकंदर की मूर्ति क्यों नहीं है।
Post Views: 167